Trending Nowशहर एवं राज्य

RAIPUR BREAKING : अमलीडीह भूमि आबंटन पर जांच रिपोर्ट, रामा बिल्डकॉन के आवेदन को लेकर हुआ खुलासा

RAIPUR BREAKING: Investigation report on Amlidih land allotment, disclosure regarding Rama Buildcon’s application.

रायपुर। रायपुर संभाग आयुक्त कार्यालय ने ग्राम अमलीडीह में रामा बिल्डकॉन द्वारा आबंटित भूमि के संबंध में एक जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत किया है। यह भूमि आवासीय और अनुशांगिक प्रयोजनों के लिए आवेदन के आधार पर आबंटन के लिए मांगी गई थी। जांच में यह खुलासा हुआ है कि कलेक्टर रायपुर द्वारा गठित समिति ने इस भूमि के आबंटन का गहनता से परीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की।

जांच रिपोर्ट के अनुसार, इस भूमि का उपयोग शासकीय महाविद्यालय के निर्माण के लिए किया जाएगा, और रामा बिल्डकॉन को पहले आबंटित भूमि का आबंटन निरस्त किया जाएगा। इस प्रक्रिया में विभिन्न सरकारी विभागों के अधिकारियों का सहयोग रहा, जिनमें अपर कलेक्टर, नगर निगम आयुक्त और अन्य प्रमुख अधिकारी शामिल थे।

प्रतिवेदन में यह भी उल्लेख किया गया है कि शासकीय भूमि के आबंटन के लिए शासन द्वारा जारी निर्देशों के तहत यह कार्रवाई की गई है। हालांकि, रिपोर्ट में कुछ वित्तीय और कानूनी पहलुओं की जांच की आवश्यकता पर भी जोर दिया गया है, और यदि कोई विसंगतियाँ पाई जाती हैं तो उन पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

यह मामला क्षेत्रीय विकास और भूमि उपयोग से जुड़ा हुआ है, और अब प्रशासन ने सुनिश्चित किया है कि इस भूमि का इस्तेमाल शासकीय महाविद्यालय की स्थापना के लिए किया जाए, जिससे क्षेत्रीय शिक्षा और विकास को बढ़ावा मिलेगा।

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: