Encounter between Naxalite soldiers: बीजापुर में नक्सलियों और जवानों के बीच भीषण मुठभेड़, एक नक्सली का शव हथियार समेत बरामद
Encounter between Naxalite soldiers: बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में पिछले सप्ताहभर से मचे नक्सल तांडव के बीच मुठभेड़ की बड़ी खबर मिली है। बीजापुर के पेद्दाकोरमा और मुनगा के जंगलों में DRG जवानों और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ चल रही है।
मिली जानकारी के मुताबिक, बड़े नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर मंगलवार की रात को एक बड़ा ऑपरेशन लॉन्च किया गया है। इस आपरेशन में अभी एक नक्सली के मारे जाने और हथियार के साथ वर्दीधारी नक्सली का शव बरामद होने की सूचना मिली है। इसी इलाके में आईडी ब्लास्ट की जद में आने से घायल हुए हैं डीआरजी के दो जवान।
मिली जानकारी के मुताबिक, घायल जवानों को जिला हॉस्पिटल बीजापुर में भर्ती कराया गया है, जहां जवानों का इलाज जारी है। घायल जवानों के नाम आरक्षक मंगलू कुड़ियम, योगेश्वर शोरी हैं। ब्लास्ट की घटना बीजापुर जिले के गंगालूर थानांतर्गत मुनगा गांव के पास हुई है।