CG Forest Guard Recruitment: वन रक्षक भर्ती के फिजीकल टेस्ट के दौरान हुई मौत, 50 मीटर दौड़ने के बाद अचानक हो गया था बेहोश
CG Forest Guard Recruitment: कांकेर। छत्तीसगढ़ के कांकेर में वन रक्षक भर्ती (CG Forest Guard Recruitment) के फिजीकल टेस्ट के दौरान चारामा के कोचवाही निवासी महेंद्र कुमार कुरेटी की मौत हो गई है. सोमवार सुबह 8 बजे 200 मीटर दौड़ शुरु हुई, जिसमें महेंद्र भी शामिल हुआ था. इसी दौरान 50 मीटर दौड़ने के बाद युवक अचानक बेहोश होकर निचे गिर गया. आनन-फानन में युवक को जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
कांकेर टीआई मनीष नागर ने बताया कि सुबह सूचना मिली थी कि नगर सैनिक ग्राउंड में एक युवक की वन रक्षक भर्ती के लिए फिजिकल टेस्ट के दौरान मौत हो गई है. जिसका मर्ग कायम कर जांच की जा रही है. युवक की मौत का कारण अज्ञात है. पोस्टमार्टम के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट होगा. कांकेर के जंगलवार कॉलेज में वन रक्षक भर्ती (CG Forest Guard Recruitment) के लिए फिजिकल टेस्ट की प्रकिया जारी है, जो करीब 10 दिनों तक जारी रहेगा. जिसमें लगभग 25 हजार से ज्यादा कैंडिडेट्स हिस्सा लेने वाले हैं.