POLITICAL NEWS : छत्तीसगढ़ आएंगे बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, साय सरकार का रिपोर्ट कार्ड करेंगे पेश …
POLITICAL NEWS : रायपुर. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda CG Visit) 13 दिसंबर को एक दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे पर रहेंगे. साय सरकार के 1 साल पूरे होने पर वे यहां सरकार का रिपोर्ट कार्ड पेश करेंगे. राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा के दौरे को लेकर प्रदेश के वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने बताया कि भाजपा सरकार सुशासन के तौर पर काम कर रही है. एक साल में ही हमने बहुत काम किया है. आगे और भी करते रहेंगे. राष्ट्रीय अध्यक्ष के दौरे के दौरान 1 साल का रिपोर्ट कार्ड प्रस्तुत किया जाएगा.
दौरे को लेकर कांग्रेस ने कसा तंज
राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के छत्तीसगढ़ दौरे को लेकर कांग्रेस ने बीजेपी पर तंज कसा है. कांग्रेस के मीडिया चेयरमैन सुशील आनन्द शुक्ला ने कहा कि कभी अमित शाह तो कभी जेपी नड्डा किसी के भी निर्देश का कोई फर्क नहीं पड़ा रहा है. साय सरकार रिमोट कंट्रोल से चल रही है. छत्तीसगढ़ की जनता से उन्हें कोई मतलब नहीं है. सत्ता में बैठे लोग केवल भ्रष्टाचार में लिप्त हैं.