CG News: रायपुर। छत्तीसगढ़ में आज से धान के उठाव की प्रक्रिया शुरू हो रही है. इससे किसानों को धान उठाव में आ रही समस्याओं से राहत मिलेगी. राइस मिलरों और राज्य सरकार के बीच हुए समझौते के तहत अब किसानों का धान आसानी से उठाया जाएगा, जिससे उन्हें परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा. सरकार ने राइस मिलरों की मांगों को भी पूरा किया है, जिससे धान का उठाव सुचारू रूप से हो सकेगा.
सीएम साय संभाग के मनेन्द्रगढ़, भरतपुर, चिरमिरी और अंबिकापुर में आयोजित कार्यक्रमों में भी शिरकत करेंगे. इस दौरान वह विभिन्न विकास और निर्माण कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे. साथ ही, उपमुख्यमंत्री अरुण साव भी इन कार्यक्रमों में मौजूद रहेंगे और विभिन्न योजनाओं के तहत लाभान्वित 4 हजार से अधिक हितग्राहियों को राशि और सामग्री वितरित करेंगे. मुख्यमंत्री साय इस दौरान संभाग स्तरीय सामाजिक सम्मेलन में भी भाग लेंगे.