chhattisagrhTrending Now

RAIPUR NEWS: Indigo Flight में बम होने की अफवाह मामले में आया नया मोड़, गिरफ्तार आरोपी निकला IB का अधिकारी

 

RAIPUR NEWS: रायपुर। Indigo Flight में बम होनें की अफवाह मामले में नया मोड़ आ गया है। अफवाह फ़ैलाने वाला गिरफ्तार आरोपी आईबी का कर्मचारी निकला। 24 मई को मुम्बई से नागपुर तबादला हुआ था। पुलिस ने 14 नम्बर को गिरफ्तार अनिमेश मण्डल को बम की झूठी सूचना देने के आरोप में किया था। डिप्टी सेंट्रेल एंटेवयलीजेंस के पद पर पदस्थ है।

दरअसल, आईबी को मिली सूचना के बाद क्रु मेंम्बर को जानकारी दी थी। जानकारी देना IB कर्मचारी को महंगा पड़ गया। नागरिक सिविल विमान सुरक्षा विधि विरुद्ध कार्य दमन अधिन्यम के तहत गिरफ्तारी हुई है। रायपुर में इस श्रेणी के कोर्ट नहीं होनें से मामले की सुनवाई नहीं हो रही है।

 

 

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: