chhattisagrhTrending Now

CG BREAKING: मेन मार्केट में लगी भीषण आग, सुचना मिलते ही मौके पर पहुंचे दमकल और SDRF की टीमें

CG BREAKING: जगदलपुर. छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में आज एक बड़ी आगजनी की घटना होते-होते टली. जिले के आड़ावाल इलाके के बाजार में एक फैंसी दुकान के पीछे कचरों के ढेर पर अचानक आग लग गई. देखते ही देखते यह आग फैंसी दुकान और उससे लगे दुकान की छतों तक जा पहुंची. आग की भयानक लपटों और गुबार को देखकर इलाके में अफरा तफरी मच गई. सूचना मिलने पर दमकल विभाग और एसडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंची और बड़ी मुश्किलों से आग पर काबू पाया. राहत की बात यह रही कि इस घटना में किसी तरह की क्षति नहीं हुई है.

जानकारी के मुताबिक, फैंसी दुकान के पीछे सूखे कचरों को ढेर था, जिसमें अचानक ही आग लग गई. यह आग तेजी से फैंसी स्टोर की दीवार और छतों तक फैल गई. वहीं दुकानदारों की सूचना पर दमकल और SDRF की टीमों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आग पर काबू पा लिया. समय रहते आग पर काबू पा लेने से किसी प्रकार की जनहानि या माल हानि नहीं हुई. वहीं फैंसी स्टोर में रखे समान भी सुरक्षित हैं.

 

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: