बढ़ सकती है विजय माल्या-नीरव मोदी की मुश्किलें, PM मोदी ने ब्रिटिश प्रधानमंत्री के साथ मुलाकात में उठाया मुद्दा
ब्रिटेन। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी-20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए ब्राज़ील पहुंचे हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने मंगलवार को ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर से मुलाकात की। इस दौरान पीएम मोदी ने माइग्रेशन से जुड़ी प्रक्रिया को तेज करने की जरूरत पर जोर दिया। इस पर दोनों नेताओं ने सहमति भी जताई। ऐसे में अब भगोड़े विजय माल्या और नीरव मोदी की मुश्किलें बढ़ सकती है। दरअसल, PM मोदी ने मुलाकात के वक्त विजय माल्या-नीरव का मुद्दा उठाया।
बता दें कि नीरव मोदी धोखाधड़ी के केस में भगोड़ा घोषित हो चुका है। उस पर भारत सरकार ने भ्रष्टाचार, मनी लॉन्ड्रिंग, धोखाधड़ी जैसे कई संगीन आरोप लगाए हैं। पंजाब नेशनल बैंक मामले में नीरव मोदी के खिलाफ जांच भी चल रही है। बता दें कि नीरव मोदी ने ब्रिटेन में राजनीतिक शरण के लिए आवेदन किया है। विजय माल्या भी भगोड़ा घोषित है और अभी ब्रिटेन में ही है।
विजय माल्या को सजा सुना चुका है सुप्रीम कोर्ट
बता दें कि विजय माल्या के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट ने चार महीने जेल की सजा भी सुनाई है। 11 जुलाई 2022 को विजय माल्या को सुप्रीम कोर्ट ने सजा सुनाई थी। सुप्रीम कोर्ट ने विजय माल्या को अपने बच्चों को 40 मिलियन डॉलर ट्रांसफर करने के मामले में अवमानना का दोषी ठहराया था। इसके अलावा सुप्रीम कोर्ट ने विजय माल्या को 8% ब्याज के साथ 4 करोड़ डॉलर सुप्रीम कोर्ट कानूनी सेवा प्राधिकरण को जमा करने के लिए भी कहा था।
पीएम मोदी और ब्रिटिश पीएम के बीच पहली मुलाकात
बता दें कि पीएम मोदी और ब्रिटिश पीएम कीर स्टार्मर के बीच यह पहली मुलाकात थी। पीएम मोदी ने ब्रिटिश पीएम को प्रधानमंत्री पद की शपथ ग्रहण करने पर बधाई भी दी। वहीं ब्रिटिश पीएम ने भी पीएम मोदी को उनके तीसरे कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं दी। प्रधानमंत्री मोदी और ब्रिटिश पीएम के बीच मुलाकात के दौरान अर्थव्यवस्था, व्यापार, टेक्नोलॉजी, रिसर्च और इनोवेशन और ग्रीन इकोनॉमी को लेकर चर्चा हुई। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने को लेकर भी बात हुई।