CG “X” POST : शराब ऐप पर सियासत, पूर्व सीएम और विधायक अजय चंद्राकार भिड़े ..
CG “X” POST: Politics, former CM and MLA Ajay Chandrakar clash over liquor app..
रायपुर। छत्तीसगढ़ में एक बार फिर से शराब पर सियासत शुरू हो गई है। दरअसल आबकारी विभाग ने शराब की मनपसंद ब्रांड किस दुकान में उपलब्ध है, यह जानने के लिए एक ऐप जारी किया है। उस ऐप का नाम मनपसंद रखा गया है।
गुरुवार को इस ऐप पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता और विधायक अजय चंद्राकर ने कहा था कि, यह बढ़िया है। अब लोग नकली नहीं असली शराब पीएंगे। इस पर तंज कसते हुए पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कुछ ऐसी बातें कह दीं, जो श्री चंद्राकर को चुभ गईं। अब चंद्राकर जी कहा चुप रहने वाले थे… उन्होंने एक कदम और आगे बए़ते हुए सीधे-सीधे श्री बघेल की मर्दानगी को ही चुनौती दे डाली।
दरअसल भूपेश बघेल ने सोशल मीउिया पर लिख कि, भाजपा कह रही है कि हम “बढ़िया से बढ़िया” शराब लोगों को पिलाएँगे। #स्कूल_बंद_स्कॉच_शुरू योजना के अंतर्गत भाजपा का अब नया नारा है। “हमने बनाया है, हम ही पिलाएँगे”… बस फिर क्या था, चंद्राकर जी ने बिफरते हुए कहा है कि, थोड़ी भी राजनीतिक नैतिकता है तो मेरा पूरा वीडियो अपने फेसबुक पेज में और कांग्रेस के पेज में डलवाएं… मैं सोचता था भूपेश बघेल मर्दों जैसी राजनीति करते हैं, कांग्रेस की करतूत और उनका दृष्टिकोण जनता के सामने आ सके कि, शराब बंदी हमने कहा था, या उन्होंने क्या कहा था…
दे डाली टेस्टोस्टेरोन टेस्ट कराने की सलाह
श्री चंद्राकर यहीं नहीं रुके, उनहोंने आगे कहा कि, एक साल के अंदर भूपेश बघेल इतने मुद्दाविहीन हो चुके हैं, जिसके चलते उनको एडिट वीडियो के सहारे नेतागिरी चमकानी पड़ रही है… हिम्मत है तो चुनौती स्वीकार करें, और मर्दों जैसी राजनीति करें और नहीं तो जाकर फिर टेस्टोस्टेरोन टेस्ट कराएं मर्द हैं… यह जरूर टेस्ट कराएं कि वो मर्द हैं कि नहीं