CG TRANSFER BREAKING : पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, TI, SI और ASI का तबादला
CG TRANSFER BREAKING: Major reshuffle in police department, transfer of TI, SI and ASI
रायपुर। अंबिकापुर में पुलिस विभाग में तबादला किया गया है। जारी आदेश के अनुसार यहां तीन नगर निरीक्षक TI, तीन सब इंस्पेक्टर और तीन असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर का तबादला आदेश जारी किया गया। यह आदेश सरगुजा एसपी योगेश पटेल ने जारी किया है।