श्रीनगर। उत्तरी कश्मीर के सोपोर के अंतर्गत सागीपोरा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ की सूचना है। जानकारी के अनुसार दोनों ओर से गोलीबारी जारी है। इससे पहले बीते बुधवार बांदीपोरा और कुपवाड़ा इलाके में भी सेना का सामना आतंकियों से हुआ था। यह मुठभेड़ कुपवाड़ा के लोलाब में शुूरू हुई। ऐसी सूचना थी कि इलाके में तीन आतंकी मौजूद थे। जानकारी के आधार पर सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान चलाया और एक आतंकी को ढेर कर दिया। इससे पहले सेना ने बांदीपोरा में भी सर्च ऑपरेशन चलाया।
वीडीजी के दो सदस्यों की हत्या
उधर, किश्तवाड़ में दो ग्राम रक्षा समूह (वीडीजी) के सदस्यों को पहले आतंकियों ने किडनैप किया और फिर उसके बाद मार दिया। मृतकों की पहचान नजीर अहमद और कुलदीप कुमार की रूप में हुई। दोनों के शवों को बरामद कर लिया गया है और यहां बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है।