CG BREAKING: Public Instruction Department asked for seniority list of head readers
रायपुर। संचालक लोक शिक्षण डीपीआई ने सभी संयुक्त संचालकों से प्रधान पाठक पूर्व माध्यमिक शाला (ई व टी संवर्ग) की अंतिम वरिष्ठता सूची मांगी है। डीपीआई के उप संचालक ने आज पत्र जारी कर 6 नवंबर तक वरिष्ठता क्रम में शामिल व्याख्याताओं की सूची मांगा है।