MUMBAI TEST : भारत में न्यूजीलैंड ने पहली बार किया टीम इंडिया का क्लीन स्वीप
MUMBAI TEST: New Zealand clean sweeps Team India for the first time in India
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने मुंबई में खेले गए तीसरे और अंतिम टेस्ट मैच में भारत को 25 रनों से हरा दिया. इस जीत के साथ ही न्यूजीलैंड ने तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 3-0 से भारत का सूपड़ा साफ कर दिया है. न्यूजीलैंड ने पहला टेस्ट 8 विकेटों से और दूसरा मैच 112 रन से जीता था. न्यूजीलैंड ने विदेशों में पहली बार किसी टीम की सूपड़ा साफ किया है.
इस टेस्ट मैच से पहले भारत अपने टेस्ट क्रिकेट इतिहास में कभी भी क्लीन स्वीप नहीं हुआ था. साथ वह अपने घर में किसी भी टेस्ट सीरीज में अब तक क्लीन स्वीप नहीं हुआ था. लेकिन इतिहास में पहली बार किसी टीम ने भारत को उसके घर में 3-0 से धूल चटाई है.
एजाज पटेल को उनकी घातक और मैच विनिंग पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला. उन्होंने तीन मैचों की पांच पारियों में 15 विकेट लिए. वहीं, छह पारियों में 244 रन बनाने वाले विल यंग को प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड मिला.
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मैच के तीसरे दिन रविवार को न्यूजीलैंड की टीम तीसरे दिन अपनी दूसरी पारी में 174 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. इस तरह भारत को मैच जीतने के लिए अब केवल 147 रनों का ही लक्ष्य मिला. लेकिन भारत की ओर से दूसरी पारी में यशस्वी जायसवाल (5), कप्तान रोहित शर्मा (11), शुभमन गिल (1), विराट कोहली (1), सरफराज खान (1), रवींद्र जडेजा (6), वॉशिंगटन सुंदर (12) और रविचंद्रन अश्विन (8) ने टीम इंडिया की नाक कटा दी और भारत 121 रन पर ढेर हो गया.
भारतीय टीम के लिए ऋषभ पंत एकमात्र बल्लेबाज रहे जिन्होंने डटकर कीवी गेंदबाजों का सामना करना किया. उन्होंने 57 गेंदों पर 9 चौके और एक छक्के की मदद से सबसे ज्यादा 64 रन बनाए. पंत ने पहली पारी में भी अर्धशतकीय पारी खेली.
न्य़ूजीलैंड के लिए एजाज पटेल ने दूसरी पारी में छह विकेट लिए. उन्होंने पहली पारी में भी पांच विकेट चटकाए थे और मैच में कुल 11 विकेट अपने नाम किए. उनके अलावा ग्लेन फिलिप्स ने तीन और मैट हैनरी ने एक सफलता हासिल की.
इससे पहले, कीवी टीम के लिए दूसरी पारी में विल यंग ने 51, ग्लेन फिलिप्स ने 26, डेवन कॉन्वे ने 22 और डेरिल मिचेल ने 21 रन बनाए. भारत की ओर से रवींद्र जडेजा ने अपना पंजा खोलते हुए पांच विकेट जबकि रविचंद्रन अश्विन ने तीन विकेट चटकाए.