BREAKING : गृहमंत्री अमित शाह बोले – 2026 तक देश से नक्सलवाद का हो जाएगा सफाया
BREAKING: Home Minister Amit Shah said – Naxalism will be eliminated from the country by 2026
झारखंड में विधानसभा चुनाव के लिए कम ही दिन बचे हैं। ऐसे में सियासी नेताओं के एक-दूसरे पर हमले तेज हो गए। इस बीच, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाले झामुमो गठबंधन पर नक्सलवाद को बढ़ावा देने का आरोप लगाया। शाह ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार मार्च 2026 तक नक्सलवाद को देश से खत्म करेगी।
‘गरीबों के खिलाफ काम कर रही सोरेन सरकार’
शाह ने भरोसा जताया कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) झारखंड में सरकार बनाएगी। उन्होंने दावा किया कि हाल में हुए लोकसभा चुनावों के आधार पर 81 सदस्यीय विधानसभा की 52 सीटों पर जीत हासिल करेगा। चतरा जिले के सिमरिया में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए शाह ने कहा, यही वक्त है कि झारखंड में दलितों, आदिवासियों, गरीबों और युवाओं के खिलाफ काम करने वाली हेमंत सोरेन सरकार को बाहर निकाला जाए। यह संकीर्ण रानजीतिक लाभ के लिए नक्सलवाद को बढ़ावा दे रही है।
‘मोदी सरकार करेगी नक्सलवाद का सफाया’
गृह मंत्री ने यह भी कहा, हमने पिछले पांच वर्षों में झारखंड से नक्सलवाद को खत्म किया और अब प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में केंद्र मार्च 2026 तक भारत से नक्सलवाद का सफाया करेगी। उन्होंने सोरेन सरकार पर गरीबों और आदिवासियों के लिए आवंटित पैसे का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया। शाह ने कहा, जब भी भाजपा सत्ता में आएगी, झारखंड के सभी भ्रष्ट नेताओं को जेल भेजेगी। उन्होंने भरोसा जताया कि एनडीए 81 में से 52 सीटें जीतेगा, क्योंकि हाल में हुए विधानसभ चुनावों में लोगों ने इसे 47 फीसदी वोट दिए हैं।
दो चरणों में होंगे विधानसभा चुनाव
उन्होंने कहा कि झारखंड के लोगों ने एनडीए को 14 में से 9 संसदीय सीटें दीं, जिसमें गठबंधन के लिए कुल 80 लाख वोट पड़े। राज्य की 81 सदस्यीय विधानसभा के लिए चुनाव 13 और 20 नवंबर को दो चरणों में होंगे और मतों की गिनती 23 नवंबर की जाएगी।