
CG NEWS: Police force attacked the village with drone? Villagers’ allegations
रायपुर। सुकमा और बीजापुर जिले की सरहद पर बसें गांव के ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस फोर्स ने गांव पर ड्रोन से हमला किया है। हवाई बमबारी हुई है। हालांकि, इसमें किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ है। साक्ष्य के तौर पर ग्रामीणों ने फटे हुए बम की कुछ तस्वीर भी मीडिया को उपलब्ध करवाई है। वहीं SP का कहना है कि हमें कोई जानकारी नहीं है।
दरअसल, जगरगुंडा और टेकलगुडेम इलाके में बसे पूवर्ती, गुंडम, भट्टीगुड़ा समेत आस-पास के गांव के ग्रामीणों ने पुलिस फोर्स पर आरोप लगाया है। गांव वालों का कहना है कि शुक्रवार को अलग-अलग इलाके में ड्रोन से बम गिराए गए हैं। बमबारी उस समय हुई थी जब गांव वाले जंगल गए हुए थे। बम गिरने के बाद बम फटे भी। लेकिन इसकी चपेट में कोई नहीं आया।
गांव वालों ने मीडिया को जो तस्वीर भेजी है उसमें फटे हुए बम के अवशेष हैं। करीब 1 से डेेढ़ फीट का गड्ढा है। गांव वालों का कहना है कि बमबारी से गांव के लोगों में काफी दहशत बनी हुई है।