chhattisagrhTrending Nowराजनीति

CG POLITICAL: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने राजभवन में BJP नेताओं से की मुलाकात, देखें फोटो

CG POLITICAL: रायपुर। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू दो दिवसीय प्रवास पर आज छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर पहुंची। प्रवास के पहले दिन राष्ट्रपति मुर्मू रायपुर में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुई। इस बीच राष्ट्र्पति मुर्मू ने राजभवन में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण देव समेत छत्तीसगढ़ बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं और मंत्रियों से भी मुलाक़ात की। इस मुलाक़ात के दौरान सभी नेताओं ने राष्ट्रपति मुर्मू के साथ ग्रुप फोटो भी ली।

CG POLITICAL: बता दें कि छत्तीगसढ़ प्रवास के पहले दिन राष्ट्रपति रायपुर एम्स और एनआईटी रायपुर के दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुई और छात्रों को डिग्री और मेडल का वितरण किया। इसके बाद उन्होंने नवा रायपुर स्थित पुरखौती मुक्तांगन परिसर में सरगुजा प्रखण्ड का लोकार्पण किया और साथ ही छत्तीसगढ़ सरकार की महतारी वंदन योजना के तहत 70 लाख महिलाओं को 9वीं किस्त की राशि भी जारी की। वहीं कार्यक्रम के दौरान उन्होंने आदिवासी समुदाय के लोगों से भी चर्चा। राष्ट्रपति मुर्मू राजभवन में रात्रि भोज और फिर विश्राम करेंगी।

26 अक्टूबर को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का मिनट टू मिनट कार्यक्रम

26 अक्टूबर को सुबह 9 बजे भगवान जगन्नाथ मंदिर दर्शन के लिए जाएंगी

राष्ट्रपति एयरपोर्ट जाएंगी और वहां से विशेष हेलीकॉप्टर से भिलाई के लिए प्रस्थान करेंगी

राष्ट्रपति मुर्मु 11:05 बजे से दोपहर 12 बजे तक आईआईटी भिलाई के चतुर्थ दीक्षांत समारोह में शामिल होंगी

राष्ट्रपति वहां से हेलीकॉप्टर से 12:55 बजे रायपुर एयरपोर्ट वापस आएंगी और मुख्यमंत्री निवास कार्यालय सेक्टर-24 नवा रायपुर जाएंगी और वहां आयोजित सम्मान भोज में शामिल होंगी

वे 3:30 बजे पंडित दीनदयाल उपाध्याय मेमोरियल हेल्थ साइंस एवं आयुष युनिवर्सिटी छत्तीसगढ़ नवा रायपुर जाएंगी और वहां आयोजित तृतीय दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगी

वे वहां से संध्या 5 बजे रायपुर एयरपोर्ट जाएंगी और विशेष विमान से नई दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगी

 

Share This: