Trending Nowशहर एवं राज्य

SEX RACKET BUSTED : बड़े सेक्स रैकेट का पर्दाफाश, 2 गिरफ्तार, बांग्लादेशी महिला का रेस्क्यू

SEX RACKET BUSTED: Big sex racket busted, 2 arrested, Bangladeshi woman rescued

महाराष्ट्र में नवी मुंबई के तलोजा में चल रहे एक बड़े सेक्स रैकेट का भांडा फोड़ हुआ है. पुलिस ने यहां जिस्मफरोशी में लिप्त दो महिलाओं को गिरफ्तार किया है. इसके अलावा एक बांग्लादेशी महिला को रेस्क्यू किया गया है. सेक्स रैकेट के भांडा फोड़ का ये ऑपरेशन मंगलवार को चलाया गया था.

नवी मुंबई पुलिस के मानव तस्करी विरोधी सेल (एएचटीसी) के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक पृथ्वीराज घोरपड़े ने कहा, ‘सेल को एक गुप्त सूचना मिली थी कि यहां एक रेजिडेंशियल एरिया में एक घर में सेक्स रैकेट चलाया जा रहा है.’

ऐसे में पुलिस ने एक फर्जी ग्राहक भेजा और परिसर पर छापा मारा.यहां टीम को रैकेट ऑपरेट करने वाली एक महिला मिली, जिसकी पहचान हसीना मुशर्रफ खान (30) के रूप में हुई.उन्होंने यह भी पाया कि ग्राहकों को सलिया सफ़ीक खान (39) को डिजिटल रूप से पैसे देने के लिए कहा गया था. उन्होंने कहा, बाद में दोनों महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया गया.

उन्होंने बताया कि हसीना बांग्लादेश की रहने वाली है, जबकि दूसरा आरोपी कोलकाता का है.अधिकारी ने बताया कि बचाई गई महिला को मुंबई के चेंबूर स्थित सुधार गृह में भेज दिया गया.

भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 143(2) (व्यक्ति की तस्करी), 3(5) (सामान्य इरादा) और अनैतिक तस्करी (रोकथाम) अधिनियम, पासपोर्ट (भारत में प्रवेश) और विदेशी अधिनियम के तहत मामला दोनों के खिलाफ तलोजा पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है.

 

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: