Trending Nowशहर एवं राज्य

RAIPUR PHOTO : कांग्रेस प्रत्याशी आकाश शर्मा ने BJP प्रत्याशी सुनील सोनी के छुए पैर …

RAIPUR PHOTO: Congress candidate Akash Sharma touched the feet of BJP candidate Sunil Soni…

रायपुर। रायपुर दक्षिण विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी ने अपना पहला नामांकन दाखिल कर दिया है, इस दौरान वहांमौजूद कांग्रेस प्रत्याशी आकाश शर्मा ने पैर छूकर सुनील सोनी से आशीर्वाद लिया। दोनों नेता शुभ मुहूर्त में नामांकन दाखिल करने पहुंचेथे।

नामांकन दाखिल करने के बाद सुनील सोनी ने कहा कि, आज मुहूर्त पर नामांकन दाखिल किया है। मेरे साथ दक्षिण विधानसभा के 8 बार विधायक रहे सांसद बृजमोहन अग्रवाल साथ में रहे। इसके बाद 25 अक्टूबर को सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ रैलीनिकालकर नामांकन दाखिल करेंगे।

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: