रायपुर-दक्षिण उपचुनाव की डेट हो सकती है घोषित, महाराष्ट्र-झारखंड चुनाव पर भी EC जारी करेगा शेड्यूल , देखें LIVE

रायपुर। चुनाव आयोग (EC) की प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू हो गई है। जहां महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनावों के साथ रायपुर दक्षिण उपचुनाव की तारीख का भी ऐलान हो सकता है। रायपुर दक्षिण सीट को लेकर बीजेपी ने इंटरनल सर्वे के बाद तीन नाम फाइनल कर लिए हैं, जिन्हें दिल्ली भेजा जाएगा। केंद्रीय नेतृत्व द्वारा अंतिम निर्णय लिया जाएगा। बताया जा रहा है कि सर्वे में कुल 6 नाम सामने आए थे।