chhattisagrhTrending Now

BREAKING NEWS: AIR India के विमान में तकनीकी खराबी, कई घंटों से त्रिची एयरपोर्ट के ऊपर ही लगा रहा चक्कर

हाथरस
हाथरस

BREAKING NEWS: तिरुचिरापल्ली। केरल के त्रिची में एयर इंडिया के एक विमान में तकनीकी खराबी आ जाने के कारण विमान दो घंटे से एयरपोर्ट के चारों ओर ही चक्कर लगा रहा है। जानकारी के अनुसार विमान में उड़ान भरते ही तकनीकी समस्या आ गई, जिसके बाद वापस लैंड कराने में समस्या आ रही है।

BREAKING NEWS: त्रिची एयरपोर्ट डायरेक्टर गोपालकृष्णन ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया, ‘त्रिची से शारजाह जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट में तकनीकी समस्या (हाइड्रोलिक विफलता) आई और इसे त्रिची एयरपोर्ट पर उतरने से पहले ईंधन कम करने के लिए एयर स्पेस में चक्कर लगाना पड़ रहा है। एयरपोर्ट पर 20 से अधिक एम्बुलेंस और फायर टेंडर तैनात किए गए हैं ताकि कोई बड़ी दुर्घटना न हो।’

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: