JOB NEWS: बेरोजगार युवाओं के लिए नौकरी का सुनहरा अफसर… संविदा पदों पर होगी नियुक्ति, जानें पूरी डिटेल्स
JOB NEWS: नारायणपुर । प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) अंतर्गत जिला एवं जनपद स्तर पर रिक्त संविदा पदों पर नियुक्ति हेतु मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत-नारायणपुर द्वारा आवेदन पत्र आमंत्रित किया गया हैं। आवेदन पत्र स्पीड, पंजीकृत डाक के माध्यम से 11 अक्टूबर 2024 सायं 5.00 बजे तक प्रस्तुत किये जा सकते है। निर्धारित तिथि उपरांत प्राप्त आवेदन पत्र स्वीकार्य नहीं होगा।
JOB NEWS: निर्धारित न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता के अर्हताधारी एवं अन्य जानकारी तथा आवेदन पत्र प्रारूप जिला नारायणपुर के वेब साईट www.narayanpur.gov.in & www.cgstate.gov.in पर देखा जा सकता है तथा डाउनलोड किया जा सकता है। अन्य जानकारी जिला पंचायत, जनपद पंचायत के सूचना पटल पर चस्पा किया गया हैं। पूर्व में किये गये आवेदन अमान्य किया जाएगा आवेदन किये गये अभ्यर्थीयों को सुचित किया जाता है कि वे पुनः 11 अक्टूबर तक आवेदन कर सकते है। आवेदन नही करने की स्थिति में वे स्वयं जिम्मेदार होंगे। अधिक जानकारी के लिए जिला पंचायत कार्यलय में उपस्थित हो सकते है।