chhattisagrhTrending Now

रेलवे कर्मचारी की पत्नी के आत्महत्या मामले में पुलिस ने लिया एक्शन, पप्पू यादव समेत 10 लोगों पर दर्ज की FIR

बिलासपुर। न्यायधानी बिलासपुर में एक रेलवे कर्मचारी की पत्नी ने रविवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या से पहले उसने फेसबुक पर लाइव आकर शहर के कुछ रसूखदारों और पड़ोसी पप्पू यादव समेत 10 लोगों पर छेड़छाड़ और प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। इसके अलावा एक पोस्ट भी किया है जिसमें सभी आरोपियों का नाम शामिल है। आज पुलिस ने इन सभी आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया है और मामले की जांच में जुट गई है। यह घटना सिविल लाइन थाना क्षेत्र के साई मंदिर के पास की है।

बता दें कि आज एसपी रजनेश सिंह ने मृतका के घर जाकर परिजनों से बातचीत की। इसके बाद उन्होंने मामले की जांच की जिम्मेदारी सिविल लाइन सीएसपी को दी है। एसपी ने कहा, मृतिका ने आत्महत्या से पहले फेसबुक पर जो पोस्ट और वीडियो डाला है उसे गंभीरता से लिया जाएगा। आत्महत्या करने के पीछे बहुत बड़ी वजह होती है, तभी कोई सुसाइड अटेंप्ट करता है या सुसाइड करता है। आत्महत्या के पीछे की वास्तविक कारणों का पता लगाने के लिए सभी पहलुओं की निष्पक्ष जांच की जाएगी, यदि कोई दोषी पाया गया तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।”

 

advt_01dec2024
carshringar
Share This: