Trending Nowशहर एवं राज्य

CG HOLIDAY BREAKING : कल से 6 दिनों की छुट्टियां ..

CG HOLIDAY BREAKING: 6 days holidays from tomorrow..

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कल से छह दिनों तक अवकाश घोषित किया है। इस दौरान 7 अक्टूबर से 12 अक्टूबर तक अनुदान प्राप्त, गैर अनुदान प्राप्त शालाएं व डीएड, बीएड, एमएड काॅलेजों में अवकाश रहेगा। 13 अक्टूबर के लिए रविवार है। इस दिन देश भर में छुट्टियाँ रहेगी। दीपावली पर 28 अक्टूबर से 2 नवंबर तक अवकाश रहेगा।

दरअसल, डीपीआई के द्वारा छुट्टी का ऐलान कराने के बाद अब स्कूल शिक्षा विभाग ने शिक्षा सत्र 2024-25 के लिए राज्य के शैक्षणिक संस्थानों में अवकाश की सूची जारी की है। जारी लिस्ट के अनुसार शैक्षणिक सत्र के शिक्षा संस्था के लिए कुल 64 दिनों का अवकाश रहेगा।

आदेश में दिए वकाश की बात करें तो दशहरा पर 7 अक्टूबर से 12 अक्टूबर तक कुल 6 दिनों की छुट्टी रहेगी। इसी प्रकार दीपावली त्यौहार पर 28 अक्टूबर से 2 नवंबर तक कुल 6 दिन का अवकाश घोषित किया गया है। हालांकि 13 और 3 नवम्बर को रविवार है। इस दिन पूरे देश भर में छुट्टियाँ रहेगी। रविवार को मिलकर दशहरा और दीपावली छुट्टी कुल 14 दिनों की हो जाएगी।

शीतकालीन अवकाश 23 दिसंबर से 28 दिसंबर 2024 तक कुल 6 दिन और ग्रीष्मकालीन अवकाश 1 मई से 15 जून 2025 तक कुल 46 दिन का अवकाश घोषित किया गया है। इस प्रकार कुल मिलाकर 64 दिन का अवकाश घोषित किया गया है।

 

 

Share This: