Trending Nowशहर एवं राज्य

CG APPOINTMENT BREAKING : प्रवास कुमार सिंह बघेल को मिली बड़ी जिम्मेदारी

CG APPOINTMENT BREAKING: Pravas Kumar Singh Baghel got big responsibility

रायपुर। प्रवास कुमार सिंह बघेल राजनांदगांव के नये जिला शिक्षा अधिकारी होंगे। राज्य सरकार ने इस संदर्भ में आदेश जारी किया है। इस आदेश के साथ ही सहायक संचालक आदित्य खरे को राजनांदगांव के डीईओ के एडिश्नल चार्ज से मुक्त कर दिया गया है।

प्रवास कुमार सिंह अभी दुर्ग संभागीय संयुक्त संचालक हैं। आपको बता दें कि पिछले काफी दिनों से राजनांदगांव डीईओ का पद खाली था। एडिश्नल चार्ज आदित्य खरे को दिया गया था। लेकिन अब उन्हें अतिरिक्त प्रभार से मुक्त कर दिया गया है।

Share This: