SEXUAL ABUSE OF CHILD : स्कूल में 5 साल की बच्ची का नाबालिग ने किया यौन शोषण, जमकर हंगामा

SEXUAL ABUSE OF CHILD: A minor sexually abused a 5 year old girl in school, huge uproar.
रतलाम. शहर के एक निजी स्कूल में करीब पांच वर्ष की बच्ची का उसी स्कूल के करीब 16 वर्षीय छात्र द्वारा यौन शोषण किया। मामले को लेकर अभिभावक व लोग आक्रोशित हो गए। अभिभावक बड़ी संख्या में स्कूल के बाहर पहुंचे तथा सड़क पर बैठकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन करने लगे। इससे वहां हंगामें की स्थिति बन गई।
पुलिस व जिला प्रशासन के अधिकारियों ने वहां पहुंचकर मौर्चा संभाला। प्रशासन ने स्कूल की छुट्टी करवा दी तथा स्कूल के संचालक, प्राचार्य, शिक्षकों व कर्मचारियों को पीछे के गेट से सुरक्षित निकालकर स्कूल सील कर दिया।
यह है मामला –
मामला 28 सितंबर का है, जहां छात्रा का स्कूल के ही एक कर्मचारी के नाबालिग बेटे ने यौन शोषण किया। छात्रा की मां की शिकायत पर औद्योगिक क्षेत्र पुलिस ने आरोपित छात्र के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया था। पुलिस ने उसे बाल न्यायालय में पेश किया, जहां से बाल संप्रेक्षण गृह भेज दिया गया था।
सोमावर सुबह स्कूल खुलने के बाद सुबह करीब साढ़े नौ बजे अभिभावक, विभिन्न संगठनों के कार्यकर्ता आदि स्कूल के बाहर एकत्र हुए और स्कूल प्रबंधन पर कार्रवाई की मांग करने लगे। कुछ देर बाद एसडीएम अनिल भाना, तहसीलदार ऋषभ ठाकुर, सीएसपी अभिनव वारंगे, थाना प्रभारी वीडी जोशी आदि मौके पर पहुंचे और प्रदर्शनकारियों से चर्चा की।
स्कूल की छुट्टी –
हंगामा बढ़ता देख प्रशासन ने पहले स्कूल की छुट्टी की तथा बच्चों को उनके अभिभावकों के साथ स्कूल के पीछे के रास्ते से घरों के लिए रवाना किया। जब स्कूल प्रबंधन व शिक्षकों को पीछे के रास्ते से निकाला जा रहा था, तब लोग भी पहुंचकर नारेबाजी करने लगे।
एसडीएम व सीएसपी भी अभिभावकों को समझाने का प्रयास करते रहे लेकिन प्रदर्शनकारी काफी देर तक आक्रोश व्यक्त करते रहे। स्कूल बाहर पुलिस बल तैनात किया गया। अभिभावकों का कहना था कि पूरे स्कूल परिसर में सीसीटीवी लगाए जाएं। उन्हें भी उसकी आईडी दी जाए, ताकि वे भी बच्चों को देख सकें।
स्कूल बंद करने की मांग –
अपर कलेक्टर डॉ. शालीनी श्रीवास्तव, एएसपी राकेश खाखा भी स्कूल पहुंचे तथा प्रदर्शन कर रहे लोगों से चर्चा की। शोर-शराब व नारेबाजी ज्यादा होने के चलते अफसरों ने कुर्सी पर खड़े होकर माइक लेकर आश्वासन दिया कि जो शिकायत है, लिखित में दीजिए, जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी। अभिभावकों का कहना है कि जब तक सुरक्षा के इंतजाम ना हों, स्कूल बंद रखा जाए, अभी ताला लगाया सील किया गया है। जब तक सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम नहीं होंगे, तब तक स्कूल बंद रहेगा।