CG POLICE TRANSFER : पुलिसकर्मियों का बड़ा फेरबदल, 39 के तबादला का आदेश जारी

CG POLICE TRANSFER: Major reshuffle of policemen, order issued for transfer of 39
अंबिकापुर। पुलिस अधीक्षक योगेश पटेल ने देर रात 39 पुलिसकर्मियों के तबादला आदेश जारी किए हैं। प्रशासनिक कसावट हेतु वर्तमान पदस्थापना स्थल से स्थानांतरित कर नई पदस्थापना दी गई है। तबादला आदेश में एक निरीक्षक, सात उप निरीक्षक व एएसआई को बदला गया हैं। स्थानांतरित पुलिस कर्मियों को तत्काल नवीन पदस्थापना स्थल में आमद देने के निर्देश पुलिस अधीक्षक ने दिए हैं।