chhattisagrhTrending Now

Vande Bharat Train: फिर एक विशाखापत्तनम से दुर्ग आ रही वंदे भारत ट्रेन पर हुआ पथराव

Vande Bharat Train: रायपुर: करीब 19 दिनों बाद विशाखापत्तनम से दुर्ग आ रही वंदे भारत ट्रेन पर कल रात फिर पथराव किया गया । यह पथराव ट्रेन के कोच नंबर 34-35 की खिड़की पर हुआ। उस वक्त रात के करीब साढ़े नौ बज रहे थे और ट्रेन खरियार रोड स्टेशन पहुंच रही थी। अज्ञात गुंडा तत्वों ने ताबड़तोड़ पथराव किया। इलाके में अंधेरा होने,और रनिंग पोजीशन में होने से इन्हें देखा नहीं जा सका।

गुंडा तत्वों ने स्टेशन यार्ड के बाहर का इलाका चुना,ताकि पहचाना नव जा सके। इसमें इकॉनामिक कोच ई-2 की सीट नंबर 34-35 की खिड़की टूट गई। ईकॉनामिक कोच की सीटे घुमावदार (रिवाल्विंग) होती है। बता दें कि ईस्ट कोस्ट रेल मंडल के इस सेक्शन में यह दूसरी बार पथराव किया गया। इससे पहले ट्रेन के ट्रायल रन के दौरान 13 सितंबर को पथराव किया गया था। इस मामले में महासमुंद के व तीन युवकों को गिरफ्तार किया गया था। जो जमानत पर रिहा हो गए थे।
Tags

advt_001_feb2025
advt1_jan2025
advt_002_feb2025
Share This: