chhattisagrhTrending Now

इस जिले में ठगी का हैरान कर देने वाला मामला: SBI का खोला गया था फर्जी शाखा, पुलिस ने ऐसे किया भांडाफोड़

सक्ती।ऑनलाइन ठगी, ओटीपी और पिन नंबर के नाम से कई ठगी के मामले सामने आते थे। पर छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले में अनोखा मामला सामने आया है,. दरअसल यहां फर्जी बैंक शाखा चल रहा था. इस मामले की शिकायत पर पुलिस जांच कर आगे की कार्रवाई में जुटी है.

यह मामला मालखरौदा थाना के ग्राम छापोरा का है, जहां (SBI) स्टेट बैंक का फर्जी शाखा खुला है. इसकी जानकारी स्टेट बैंक के अधिकारियों को नहीं है. स्टेट बैंक के अधिकारियों को जब इसकी जानकारी मिली तो उन्होंने इसकी सूचना मालखरौदा पुलिस को दी. मौके पर पुलिस एवं प्रशासन की टीम पहुंची और जांच की, जिसमें यह शाखा फर्जी निकली.

मौके पर फरार था कथित बैंक मैनेजर

एसबीआई के अधिकारियों की शिकायत थी कि स्टेट बैंक का बड़ा बैनर लगाकर बैंक का सेटअप लगाया गया है. जब जांच टीम मौके पर पहुंची तो कथित बैंक मैनेजर फरार था. शाखा में 6 कर्मचारी उपस्थित थे, जिन्होंने बताया कि पत्र एवं इंटरव्यू के माध्यम से उनको एप्वॉइंट किया गया था. इस शाखा में एम्पलाई को ट्रेनिंग के लिए भेजा गया था. उनको बाद में अन्य स्थान में पोस्टिंग करने की बात कही गई थी. इस मामले में सक्ती एसडीओपी मनीष कुंवर ने बताया, स्टेट बैंक की शिकायत पर एफआईआर दर्ज किया गया है. मामले की जांच की जा रही है. जो भी दोषी पाए जाएंगे, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

 

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: