Trending Nowशहर एवं राज्य

RAIPUR BREAKING : विधि छात्रों की बेबीलॉन में फ्रेशर पार्टी, युवक ने पिस्टल निकालकर युवती को धमकाया

RAIPUR BREAKING: Law students’ fresher party in Babylon, young man took out a pistol and threatened the girl.

रायपुर। रायपुर में फ्रेशर पार्टी में पिस्टल निकालकर युवती को धमकाने का मामला सामने आया है। यह घटना तेलीबांधा थाना क्षेत्र के वीआईपी रोड स्थित बेबीलॉन इंटरनेशनल होटल में आयोजित फ्रेशर पार्टी में हुई।

दिशा कॉलेज के विधि छात्रों ने फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया था, जिसमें एक फोर्थ इयर के छात्र ने छात्रा के साथ मारपीट कर पिस्टल निकालकर धमकाया। विवाद की वजह आपसी प्रेम प्रसंग बताया जा रहा है।

पुलिस ने पिस्टल निकालने वाले युवक को हिरासत में ले लिया है। पुलिस के मुताबिक, होटल में आयोजित पार्टी में विवाद होने तथा एक युवक द्वारा चाकू निकालकर धमकाने की सूचना मिली थी।

विश्वसनीय सूत्रों ने विवाद के दौरान होटल के गेट के पास युवक द्वारा युवती के साथ मारपीट तथा पिस्टल निकालकर धमकाने की जानकारी दी है। मामले की जांच की जा रही है।

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: