Trending Nowशहर एवं राज्य

CG CRIME : नाबालिग ने बच्ची को दिया जन्म, महीनों तक लड़की के साथ हुआ शारीरिक शोषण, आरोपी कोटवार फरार

CG CRIME: Minor gave birth to a girl, the girl was physically abused for months, accused Kotwar absconding

बेमेतरा। बेमेतरा में नाबालिग लड़की के साथ शारीरिक शोषण का मामला सामने आया है। आरोपी गांव का कोटवार है, जिसने 14 साल की लड़की के साथ 8 महीने तक शोषण किया, जिससे वह गर्भवती हो गई।

नाबालिग को पेट दर्द की शिकायत हुई तो परिजन उसे डॉक्टर के पास लेकर गए, जहां गर्भवती होने की पुष्टि हुई। आरोपी कोटवार फरार हो गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जानकारी के अनुसार, पीड़ित लड़की 14 साल की है और सातवीं क्लास में पढ़ती है। आरोपी ने लड़की के साथ 8 महीने तक शोषण किया, जिससे वह गर्भवती हो गई। नाबालिग ने एक बच्ची को जन्म दिया हैं।

इस घटना के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इस घटना ने पूरे गांव को हिला दिया है और लोगों में आक्रोश है।

birthday
Share This: