chhattisagrhTrending Now

नियो राइस ब्रान तेल पर लगा लाखों का जुर्माना, खाद्य सुरक्षा विभाग की अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई

गरियाबंद । धमतरी से उत्पादित नियो राइस ब्रान तेल जांच में अमानक पाया गया, जिसके बाद जिला प्रशासन ने 16 लाख का जुर्माना ठोका है. खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा जप्त सामग्री के खिलाफ यह अब तक की बड़ी कार्रवाई बताई जा रही है. NEO RICE BRAN OIL खाद्य सुरक्षा विभाग ने गरियाबंद के एक किराना स्टोर से तेल का नमूना लिया था. राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला में की गई जांच में नियो राइस ब्रान तेल अवमानक पाया

advt--0005-april
advt--0007-april
advt-april2025-001
Share This: