Trending Nowराजनीतिशहर एवं राज्य

KANGANA “X” POST : कंगना रनौत का कृषि कानून वापस लेने वाला बयान, बीजेपी ने किया पल्ला झाड़, इधर कंगना का भी यू टर्न ..

KANGANA “X” POST: Kangana Ranaut’s statement on withdrawal of agricultural law, BJP shrugged it off, here Kangana also did a U turn..

नई दिल्ली। अभिनेत्री और हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद कंगना रनौत ने ‘कृषि कानून वापस लाने’ वाले बयान से बीजेपी ने पल्ला झाड़ लिया है. इसके बाद कंगना ने भी इसे अपनी निजी करार दिया

दरअसल कंगना रनौत ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स कहा था कि मोदी सरकार को कृषि कानूनों को वापस लाना चाहिए. किसानों को खुद इसकी मांग करनी चाहिए ताकि उनकी समृद्धि में कोई रुकावट नहीं रहे.

इसके बाद बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कंगना रनौत की टिप्पणी को उनका निजी बयान करार दिया था. गौरव भाटिया ने कहा था कि ये साफ करना चाहूंगा कि उनका ये निजी बयान है.

उन्होंने कहा, ”कंगना रनौत भाजपा की ओर से ऐसा बयान देने के लिए अधिकृत नहीं हैं और यह कृषि बिलों पर BJP के दृष्टिकोण को नहीं दर्शाता है. हम इस बयान की निंदा करते हैं.”

बीजेपी प्रवक्ता के इस बयान के बाद कंगना ने सोशल मीडिया एक्स पर ट्वीट करते हुए इसे अपना निजी बयान करार दिया.

उन्होंने एक्स पर लिखा, ”बिल्कुल. कृषि कानूनों पर मेरे विचार निजी हैं और इसका पार्टी से कोई लेना-देना नहीं है. धन्यवाद.”

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Share This: