CG BREAKING : स्कूल में 9वीं के छात्र ने की आत्महत्या, मचा हड़कंप

Date:

CG BREAKING: 9th class student commits suicide in school, creates panic

धमतरी। जिले से बड़ी खबर सामने आई है। स्कूल परिसर के अंदर एक छात्र ने आत्महत्या कर लिया है। जानकारी मिली है कि रुद्री के एक स्कूल में कक्षा नवमी के छात्र ने आत्महत्या कर ली। इस घटना के बाद से हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी मिलते ही स्कूल के आसपास लोगों की भीड़ जुट गई, वहीं डीएसपी सहित रुद्री पुलिस मौके पार पहुंचकर मामले की जांच शुरु कर दी है।

जानकारी के मुताबिक रुद्री के एक स्कूल में कक्षा नवमी के छात्र ने शौचालय के अंदर फांसी लगाकर आत्महत्या की है। संस्था के प्राचार्य रामकुमार साहू ने बताया कि कक्षा नवमी का छात्र समीर साहू ग्राम भोयना निवासी था। वह स्कूल तो आया था लेकिन कक्षा में नहीं था, बाहर उसकी साइकिल खड़ी हुई थी।

2:30 बजे जब शौचालय में गए तो देखा दरवाजा बंद था, बहुत प्रयास किया फिर भी दरवाजा नहीं खुला तब बाहर वेंटिलेशन से देखने की कोशिश की गई लेकिन कोई भी नहीं दिखा, फिर वेंटिलेशन से बांस के द्वारा शौचालय के सिटकनी को खोला गया। अंदर देखा कि छात्र खुदकुशी कर चुका था। छात्र के आत्महत्या की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची आगे की जांच कार्यवाही की जा रही है।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related