Trending Nowशहर एवं राज्य

CG BREAKING : 62 पंचायतों के सरपंचों ने किया स्टेट हाईवे पर चक्का जाम, जानिए पूरा मामला

CG BREAKING: Sarpanches of 62 panchayats blocked the state highway, know the whole matter

बालोद। डौंडी ब्लॉक के 62 पंचायतों के सरपंचों ने राजहरा से डौंडी जाने वाले स्टेट हाईवे पर धरना देते हुए चक्का जाम कर दिया। इस प्रदर्शन में सैकड़ों ग्रामीण और सरपंच शामिल हुए।

प्रदर्शनकारियों की मांगें –

– डौंडी के सभी 62 पंचायतों को सीएसआर मद अंतर्गत विकास कार्यों हेतु सीधे ग्राम पंचायत के कार्ययोजना के हिसाब से 50 लाख रुपये तक कि राशि दी जाए।

– शिक्षा, पेयजल एवं स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए प्रतिवर्ष जिला खनिज संस्थान न्यास मद अंतर्गत सभी ग्राम पंचायतों को कार्ययोजना के अनुसार सीधे 50 लाख की राशि दी जाए।

– लाल पानी प्रभावित किसानों के खेत व सिंचाई के साधन जो बांध है वहा लाल पानी जाता है उसे निकाला जाए और प्रभावित किसानों को छतिपूर्ति राशि दी जाए।

– सभी ग्राम पंचायत में शिक्षा व्यवस्था के लिए सीएसआर मद से स्मार्ट बोर्ड की व्यवस्था की जाए।

– खनन पर प्रभावित क्षेत्रों की सड़कों को अतिआवश्यक सुधारा जाए।

– खनन प्रभावित क्षेत्र में निवास करने वाले सभी आदिवासियों गैर आदिवासी परिवार के व्यक्तियों को प्राथमिकता से खनन एरिया में रोजगार दिया जाए।

प्रदर्शनकारियों ने स्पष्ट किया कि जब तक उनकी मांगों पर सुनवाई नहीं होगी, तब तक धरना जारी रहेगा।

 

 

 

 

 

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: