BREAKING NEWS : कांग्रेस नेता डॉ. राकेश गुप्ता को मिली जान से मारने की धमकी

Date:

 

BREAKING NEWS: रायपुर। डीजे और धूमाल पर कार्रवाई के खिलाफ डीजे संचालक मुखर हो गए हैं। इसी कड़ी में एक डीजे संचालक ने डीजे-धूमाल पर रोक के लिए याचिका लगाने वाले सामाजिक कार्यकर्ता और कांग्रेस नेता डॉ. राकेश गुप्ता को फेसबुक पर धमकी दी है। इस पर डॉ. गुप्ता एसएसपी से मिलकर पूरी जानकारी देंगे। डॉ. राकेश गुप्ता आईएमए और कांग्रेस के चिकित्सा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष भी हैं। वे ध्वनि प्रदूषण के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं।

 

उन्होंने ध्वनि प्रदूषण के लिए डीजे-धूमाल पर रोक लगाने के लिए हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। हाईकोर्ट ने इस पूरे मामले पर जिला प्रशासन को सख्त कार्रवाई के आदेश दिए हैं। जिला प्रशासन की कार्रवाई से डीजे-धूमाल संचालक नाराज हैं। इन्हीं में से एक दीपक सिंह ने फेसबुक पर डॉ. राकेश गुप्ता की राहुल गांधी के साथ तस्वीर साझा की है।

 

उन्होंने लिखा कि यही है डॉ. राकेश गुप्ता। जिसको लगता है डीजे-धूमाल से लोग मरते हैं। डीजे-धूमाल को बैन कराने में मुख्य भूमिका वाला इंसान। उसने आगे लिखा कि फिर मत बोलना राकेश गुप्ता के डीजे-धूमाल वाले मारते हैं। तेरी फोटो वायरल हो गई है तू बच के रहना अब…।

इस पूरे मामले में दीपक सिंह से पक्ष जानने की कोशिश की गई, लेकिन उसने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। दूसरी तरफ, डॉ. राकेश गुप्ता ने मीडिया से चर्चा में कहा कि वो ऑपरेशन थियेटर में थे। उन्हें अभी इसकी जानकारी मिली है, वे इस पूरे घटनाक्रम से एसएसपी को अवगत कराने मिलने जा रहे हैं।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img
spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

भतीजे अजित के निधन पर भावुक चाचा शरद पवार का बयान, कहा – इसमें कोई राजनीति नहीं …

मुंबई। महाराष्ट्र की राजनीति के सबसे कद्दावर चेहरों में...

CG ACCIDENT: बस-ट्रेलर की जबरदस्त टक्कर, 20 से अधिक यात्री घायल

CG ACCIDENT: रामानुजगंज: बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग 343...