Arvind Kejriwal Resignation: दिल्ली के उपमुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को अपना इस्तीफा उपराज्यपाल विनय सक्सेना को सौंप दिया। केजरीवाल, आतिशी और पूरी कैबिनेट के साथ एलजी दफ्तर पहुंचे और उन्होंने उपराज्यपाल को इस्तीफा सौंप दिया। इससे दो दिन पहले उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए इस्तीफे का ऐलान किया था। केजरीवाल ने कहा था कि वह तब ही मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठेंगे, जब दिल्ली की जनता उन्हें चुनकर भेजेगी।
वहीं, आतिशी ने नई सरकार बनाने का दावा पेश किया है। बता दें, आज हुई विधायक दल की बैठक में आतिशी को नेता चुना गया था। अरविंद केजरीवाल की जगह आम आदमी पार्टी की नेता और मंत्री आतिशी मुख्यमंत्री पद की कमान संभालेंगी। दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने इसका ऐलान किया। उन्होंने कहा, विधायक दल की बैठक में आतिशी को दिल्ली का नया मुख्यमंत्री बनाने का फैसला किया गया है। विधायक दल की बैठक में सर्वसम्मति से उनके नाम पर मुहर लगाई गई। अगले चुनाव होने तक दिल्ली के सीएम पद की जिम्मेदारी आतिशी जी को दी जा रही है। सभी विधायकों ने सर्वसम्मति से ये फैसला लिया है।
अगले चुनाव तक आतिशी बनी रहेंगे मुख्यमंत्री
गोपाल राय ने कहा, मुख्यमंत्री आवास पर विधायक दल की बैठक में आतिशी को मुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारी सौंपे जाने का फैसला किया है। चुनाव होने तक सीएम पद की जिम्मेदारी आतिशी पर होगी। हम चाहते हैं कि जल्द से जल्द चुनाव कराए जाएं। जब तक चुनाव नहीं हो जाते, दिल्ली की जनता केजरीवाल को विजयी घोषित नहीं कर दिया जाता, तब तक सीएम पद की जिम्मेदारी आतिशी के पास होगी ।

