PM मोदी के सरकारी आवास पर आया नया मेहमान, गोद में ले चूमते और दुलारते दिखे PM

Date:

नई दिल्ली। PM मोदी का एक बार फिर से पशु प्रेम देखने को मिला है. नई दिल्ली में लोक कल्याण मार्ग पर सरकारी आवासी में वह उस गाय के बछड़े को चूमते-दुलारते नजर आए, जो कि उनके घर का नया मेहमान बना है. पीएम ने उसका नाम ‘दीपज्योति’ रखा है जिसका नाम ‘दीपज्योति’ रखा गया है. पीएम मोदी ने शनिवार (14 सितंबर) को इसकी जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के जरिए दी.

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘एक्स’ के जरिए बताया कि 7, लोक कल्याण मार्ग स्थित प्रधानमंत्री के आवासीय परिसर में ‘गौ माता’ ने एक बछिया को जन्म दिया है. उन्होंने अपने आवास पर बछिया के साथ समय बिताते हुए अपना एक वीडियो भी शेयर किया. जो की देखते ही देखते यह वीडियो वायरल हो गया. वीडियो में प्रधानमंत्री अपने आवास पर एक गाय के छोटे बच्चे के साथ दिख रहे हैं.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘हमारे शास्त्रों में कहा गया है – ‘गाव: सर्वसुख प्रदा:’.लोक कल्याण मार्ग पर प्रधानमंत्री आवास परिवार में एक नए सदस्य का शुभ आगमन हुआ है.

https://x.com/i/status/1834843837409243216

https://x.com/narendramodi/status/1834843837409243216

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img
spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related