chhattisagrhTrending Nowक्राइम

CRIME NEWS: तेलीबांधा फायरिंग मामले पुलिस को मिली बड़ी सफलता, हरियाणा से दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

CRIME NEWS: रायपुर. राजधानी के तेलीबांधा क्षेत्र में उद्योग भवन के पास स्थित कारोबारी के दफ्तर में फायरिंग मामले में दो और आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इंटेलीजेन्स इनपुट एवं तकनीकी माध्यमों से आरोपी प्रवीण सिंह उर्फ पिन्नू को सिरसा हरियाणा में गिरफ्तार किया गया. वहीं आरोपी को घर में पनाह देने पर रामसिंह को भी गिरफ्तार किया गया है. हरियाणा से आरोपियों को ट्रांजिस्ट रिमाण्ड पर रायपुर लाया गया. आरोपियों के कब्जे से 2 नग जिन्दा कारतूस और 2 नग खाली खोखा जब्त किया गया है.

CRIME NEWS: एंटी क्राइम एण्ड साइबर यूनिट और तेलीबांधा पुलिस की संयुक्त टीम गैंग के गिरफ्तार आरोपियों से गैंग में शामिल अन्य आरोपियों के संबंध में पूछताछ कर रही. साथ ही तकनीकी विश्लेषणों के माध्यम से भी गैंग में संलिप्त अन्य आरोपियों की लगातार पतासाजी की जा रही है. गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ एवं ऑर्गनाईजेशनल इनपुट में पाया गया कि घटना में संलिप्त वाहन चालक प्रवीण कुमार घटना दिनांक के बाद से ही पुलिस से बचने लगातार फरार चल रहा था. तकनीकी विष्लेशण से जानकारी प्राप्त हुई कि आरोपी लोकेट होने से बचने के लिए अलग-अलग राज्यों में अपनी लोकेशन बदल रहा था. इस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन पर घटना दिनांक के बाद से ही आरोपी की तलाश करने टीम को पंजाब, हरियाणा एवं राजस्थान में दबिश देने निर्देशित किया गया था.

 

Advt_160oct2024
Advt_19_09
cookies_advt2024_08
advt_001_Aug2024
july_2024_advt0001
Share This: