सेहतTrending Now

भारत में आया मंकीपॉक्स का पहला केस,जानिए का है इसके लक्षण

नई दिल्ली। हाल ही में भारत के स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी है कि विदेश से लौटे एक व्यक्ति को मंकीपॉक्स के इंफेक्शन होने के शक में अस्पताल में आइसोलेट किया है. स्वास्थ्य विभाग और विशेषज्ञों ने नागरिकों को इस वायरस के प्रति जागरूक रहने और इसके लक्षणों की पहचान करने की सलाह दी है. मंकीपॉक्स बहुत ही मामूली नजर आने वाले लक्षणों को साथ शुरू होता है. यह वायरस बहुत तेजी से फैलता है, जिसके कारण इसके लक्षणों को ज्यादा दिनों तक नजरअंदाज करना मरीज की संख्या बढ़ा सकता है.

मंकीपॉक्स के प्रमुख लक्षण

मंकीपॉक्स के लक्षण प्रारंभिक अवस्था में आम लक्षणों के समान हो सकते हैं, जिससे उसे पहचानना मुश्किल हो सकता है. यहां पांच प्रमुख लक्षण दिए गए हैं जिन्हें नजरअंदाज करना भारी पड़ सकता है-

बुखार

मंकीपॉक्स की शुरुआत अक्सर तेज बुखार से होती है. यह बुखार सामान्य वायरल बुखार से ज्यादा लंबे समय तक रहता है और इसके साथ शरीर में दर्द और कमजोरी भी महसूस हो सकती है.

चमड़ी पर दाने

बुखार के साथ-साथ शरीर पर दाने और घाव दिखाई देने लगते हैं. ये दाने छोटे-छोटे छाले के रूप में शुरू होते हैं, और धीरे-धीरे बड़े और अधिक संक्रमित रूप ले सकते हैं. दाने आमतौर पर चेहरे, हाथों और पैरों पर होते हैं.

सूजन

लिंफ नोड्स का सूजन मंकीपॉक्स का एक सामान्य लक्षण है. सूजन गर्दन, बगल और कमर के पास होती है. यह सूजन दर्दनाक हो सकती है और अन्य लक्षणों के साथ मिलकर संक्रमण की गंभीरता को बढ़ा सकती है.

शरीर में दर्द और थकावट

मंकीपॉक्स से प्रभावित व्यक्ति को सामान्य शरीर में दर्द और थकावट महसूस हो सकती है. यह लक्षण अन्य वायरल संक्रमणों के समान होते हैं लेकिन लंबे समय तक बने रह सकते हैं.

गले में खराश और सिरदर्द

गले में खराश और लगातार सिरदर्द भी मंकीपॉक्स के लक्षण हो सकते हैं. ये लक्षण आमतौर पर बुखार और अन्य शरीर के लक्षणों के साथ मिलकर गंभीरता बढ़ाते हैं.

मंकी पॉक्स से बचाव के लिए ध्यान रखें ये बातें

मंकीपॉक्स के संपर्क में आए व्यक्ति से बचने के लिए हाथों की सफाई, मास्क का उपयोग और उचित शारीरिक दूरी बनाए रखना जरूर है.

 

2025__03
2025__01
2025__02
advt_dec2024
Share This: