CG BREAKING : सीएम साय कलेक्टर-एसपी को करेंगे टाइट .. 2 दिन चलेगी कांफ्रेंस
CG BREAKING: CM will tighten up the Collector-SP.. Conference will last for 2 days
रायापुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय कलेक्टर-एसपी कांफ्रेंस लेंगे। 12 और 13 सितंबर को रायपुर में कलेक्टर-एसपी कांफ्रेंस होगी। रायपुर के न्यू सर्किट हाउस ऑडिटोरियम में सुबह 10 बजे कांफ्रेंस आयोजित होगी। इस कांफ्रेंस में कमिश्नर, आईजी, कलेक्टर, एसपी, जिला पंचायत सीईओ, निगम कमिश्नर, सीएमओ मौजूद रहेंगे।
12 सितंबर को कलेक्टर कांफ्रेंस होगी, जबकि 13 सितंबर को एसपी कांफ्रेंस होगी। दोनों कांफ्रेंस के लिए एजेंडा संबंधि कमिश्नर, आईजी, कलेक्टर और एसपी को भेज दिया गया है। बैठक में सबसे लंबी चर्चा कलेक्टर कांफ्रेंस के दौरान स्वास्थ्य विभाग पर होगी। रेवन्यू डिपार्टमेंट पर होगी।