अन्य समाचार

आरक्षक होकर गांजा तस्करों की करता था मदद, SP ने कार्रवाई करते हुए किया बर्खास्त

रायगढ़। छत्तीसगढ़ में कुछ ही दिन पहले पुलिस ने गांजा तस्कर के बड़े रैकेट का भंडाफोड़ा था। इस गांजा तस्करी में पुलिस आरक्षक किशोर साहू का नाम भी शामिल था। इस मामले में आज SP अंकित शर्मा ने आरक्षक पर कार्रवाई करते हुए उसे बर्खास्त कर दिया है।

बता दें, रायगढ़ पुलिस ने हाल ही में आरक्षक किशोर साहू को गिरफ्तार किया था. जांच में पता चला कि वह गांजा तस्करों को विभागीय जानकारी प्रदान कर रहा था और इस प्रकार तस्करी रैकेट में सक्रिय भूमिका निभा रहा था. इस गंभीर लापरवाही और संलिप्तता के चलते एसपी अंकिता शर्मा ने उसे तत्काल बर्खास्त करने का आदेश दिया.

read more: CG BREAKING : दो कांस्टेबल को एसपी ने किया बर्खास्त

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: