बंगाल के अस्पतालों में नहीं थम रहा महिलाओं से यौन उत्पीड़न, राज्यभर के कई अस्पतालों में सामने आए मामले

Date:

कोलकाता। आरजी कर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में जूनियर महिला डॉक्टर से दरिंदगी की घटना को लेकर पूरे बंगाल में हो रहे विरोध-प्रदर्शन के बीच राज्य के कई और सरकारी अस्पताल व प्राथमिक चिकित्सा क्षेत्र में यौन उत्पीड़न के मामले सामने आए हैं।

हावड़ा जिला अस्पताल के एक लैब टेक्नीशियन पर किशोरी के यौन उत्पीड़न का आरोप लगा है। वहीं वीरभूम जिले के इलमबाजार स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में एक मरीज ने स्ट्रेचर पर लेटे-लेटे नर्स का यौन उत्पीड़न किया। इसके अलावा उत्तर 24 परगना जिले के मध्यमग्राम इलाके में 10 साल की किशोरी के यौन उत्पीड़न की घटना सामने आई है।

किशोरी के साथ लैब टेक्नीशियन ने किया दुराचार

सीने में दर्द की शिकायत लेकर हावड़ा जिला अस्पताल में भर्ती हुई एक किशोरी ने लैब टेक्नीशियन पर आरोप लगाया कि सिटी स्कैन के वक्त उसने उसका यौन उत्पीड़न किया। हावड़ा थाने की पुलिस ने शिकायत के आधार पर तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। अस्पताल प्रशासन ने भी अपनी ओर से मामले की जांच शुरू की है। बताया गया है कि आरोपी की नियुक्ति ठेका आधार पर हुई थी।

वहीं इलमबाजार स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में शनिवार रात इलाज के लिए लाए मरीज ने नर्स का यौन उत्पीड़न किया। पीड़िता ने बताया कि वह मरीज को स्ट्रेचर से लाइन चढ़ाने के लिए ले जा रही थी, उसी वक्त मरीज ने उसे गलत तरीके से छुआ। उसने जब इसका विरोध किया तो मरीज ने उसे अपशब्द कहे। यह पूरी घटना मरीज के स्वजनों के सामने हुई। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

आरोपी के घर में भीड़ ने की तोड़फोड़

दूसरी तरफ मध्यमग्राम के राजबाड़ी में किशोरी के यौन उत्पीड़न के आरोप में भीड़ ने एक स्थानीय पंचायत सदस्य के घर में तोड़फोड़ की। खबर पाकर पुलिस वहां पहुंची तो आक्रोशित लोगों की उससे भी झड़प हो गई। स्थिति को सामान्य करने के लिए पुलिस को लाठी चार्ज करना पड़ा। आंसू गैस के गोले भी दागे गए। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img
spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

भतीजे अजित के निधन पर भावुक चाचा शरद पवार का बयान, कहा – इसमें कोई राजनीति नहीं …

मुंबई। महाराष्ट्र की राजनीति के सबसे कद्दावर चेहरों में...

CG ACCIDENT: बस-ट्रेलर की जबरदस्त टक्कर, 20 से अधिक यात्री घायल

CG ACCIDENT: रामानुजगंज: बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग 343...