Trending Nowशहर एवं राज्य

MAHTARI VANDANA YOJANA : महिलाओं को करना होगा महतारी वंदन योजना की 7वीं किस्‍त का इंतजार

MAHTARI VANDANA YOJANA: Women will have to wait for the 7th installment of Mahtari Vandana Yojana.

रायपुर। छत्‍तीसगढ़ के मुख्‍यमंत्री विष्‍णुदेव साय महिलाओं को बड़ा तोहफा देने वाले हैं। तीजा त्‍यौहार पर महिलाओं को महतारी वंदन योजना की राशि उनके खाते में ट्रांसफर की जाएगी। इसको लेकर 2 सितंबर को सीएम हाउस में कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। जहां से एक साथ 70 लाख पंजीकृत महिलाओं के खाते में एक-एक हजार रुपए की राशि ट्रांसफर की जाएगी।

सीएम हाउस पर होगा कार्यक्रम –

सीएम विष्णु देव साय 2 सितंबर को महतारी वंदन योजना की किस्‍त जारी कर प्रदेश की महिलाओं को तीजा का उपहार देंगे। इस दौरान प्रदेश की 70 लाख महतारी-बहनों को महतारी वंदन योजना की किस्‍त जारी करेंगे। इसको लेकर मुख्यमंत्री निवास में तीजा-पोरा महतारी वंदन तिहार कार्यक्रम होगा। जहां सीएम साय महिलाओं को उपहार देंगे।

सातवीं किस्‍त की जाएगी जारी –

छत्‍तीसगढ़ में बीजेपी सरकार के द्वारा महिलाओं को हर माह एक हजार रुपए और साल में 12 हजार रुपए दिए जाने का वादा किया था। इस वादे को पूरा करते हुए सीएम साय हर महीने महिलाओं को एक-एक हजार रुपए की राशि जारी कर रहे हैं। इस बार तीजा पर सीएम साहय उपहार स्वरूप महतारी वंदन योजना की सातवीं किस्‍त जारी करेंगे।

Share This: