chhattisagrhTrending Now

Chhattisgarh IPS-Posting : छत्तीसगढ़ के 4 IPS अधिकारियों मिली पदस्थापना, जानिए कहां मिली जिम्मेदारी

Chhattisgarh IPS-Posting :  दूसरे चरण का प्रशिक्षण पूरा करने के बाद प्रदेश के चार परिवीक्षाधीन भापुसे अफसरों को अलग-अलग जिलों में पदस्थापित किया गया हैं। सभी 2022 बैच के अफसर हैं। इस संबंध में गृह विभाग की ओर से विधिवत आदेश जारी कर दिया गया है। जारी सूची के अनुसार रायपुर में पदस्थ रहे विमल कुमार पाठक को कोरबा जिले में दर्री का नगर पुलिस अधीक्षक बनाया गया हैं। इसी तरह रायगढ़ में पोस्टेड रहे आकाश श्री श्रीमाल को जगदलपुर का सिटी एसपी बनाया गया हैं।

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: