खेल खबरTrending Now

CRICKET NEWS: जय शाह बने सबसे यंग ICC चेयरमैन, ग्रेग बार्कले की लेंगे जगह

CRICKET NEWS: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव जय शाह ने इतिहास रच दिया है। वह सबसे यंग ICC चेयरमैन बन गए हैं। जय शाह ग्रेग बार्कले की जगह लेंगे। आईसीसी के मौजूदा चेयरमैन ग्रेग बार्कले का कार्यकाल 30 नवंबर को समाप्‍त हो जाएगा। हाल ही में बार्कले ने तीसरे कार्यकाल से इनकार कर दिया था। ऐसे में अब जय शाह (Jay Shah ICC New Chairman) आईसीसी के नए चेयरमैन (ICC Chairman Election) चुने गए हैं।

2025__03
2025__01
2025__02
advt_dec2024
Share This: