Trending Nowशहर एवं राज्य

CG NEWS : सभापति कृष्णा चंद्राकर को गिरफ्तार नहीं कर सकी पुलिस, खाली हाथ लौटी ..

CG NEWS: Police could not arrest Chairman Krishna Chandrakar, returned empty handed..

दुर्ग। भिलाई में चरोदा नगर निगम के सभापति की गिरफ्तारी के लिए पुलिस आज उनके निवास सिरसा भाठा पहुंची लेकिन पुलिस को टीम सभापति कृष्णा चंद्राकर को गिरफ्तार नहीं कर सकी और खाली हाथ वापस आ गई। इसकी सूचना मिलने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी सभापति के निवास पहुंचे थे।

पुरानी भिलाई थाने में भाजपाइयों द्वारा कल देर रात को किए गए घेराव के बाद नगर पालिका भिलाई चरोदा के सभापति कृष्णा चंद्राकर समेत दो पार्षद एवं अन्य के खिलाफ देर रात सभी के खिलाफ अपरहण और मारपीट का मामला दर्ज किया गया हैं। पुलिस ने अमित लखवानी और पुष्पराज राजपूत की रिपोर्ट पर पुलिस ने अपराध दर्ज किया है।नगर पुलिस अधीक्षक छावनी हरीश पाटिल, डीएसपी क्राइम हेमप्रकाश नायक समेत 3 थानों के प्रभारी और बड़ी संख्या में पुलिस के जवान नगर निगम भिलाई चरोदा के सभापति कृष्णा चंद्राकर के सिरसा भाठा स्थित घर पर दबिश दी गई।

आपको बता दें कि कृष्णा चंद्राकर दो पार्षद एवं अन्य कांग्रेस कार्यकर्ताओं के द्वारा कल शाम को अमित लखवानी को उठाकर थाने ले जाकर उसके साथ मारपीट किया गया। इसके बाद भिलाई जिला भाजपा अध्यक्ष महेश वर्मा एवं विधायक रिकेश सेन के नेतृत्व में कल देर रात तक भिलाई तीन थाने का घेराव किया गया।भाजपाइयों के दबाव के बाद पुलिस प्रशासन के द्वारा कृष्णा चंद्राकर एवं कांग्रेस कार्यकर्ताओं के खिलाफ अपराध दर्ज किया था।

सभापति कृष्णा चंद्राकर दो पार्षद के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज। अमित 26 अगस्त को शाम के लगभग 06-07 बजे विद्यार्थी बुक डिपो के पास भिलाई तीन में ही चाय पीने गया हुआ था। तभी वहां पर कृष्णा चंद्राकर (सभापति नगर निगम भिलाई),अभिषेक वर्मा (पार्षद), टी रमना राव (पार्षद), पप्पू चंद्राकर, नजरूल इस्लाम, असफाक अहमद सहित कई कांग्रेसी कार्यकर्ता आए और अमित लखवानी लात घुसों से मारते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए जबरन गाड़ी में बिठा दिए थे। अमित को बलपूर्वक उठाकर पुरानी भिलाई थाना लेकर आए। अमित ने बताया कि इस दौरान गाड़ी के अंदर एवं उतरते हुए भी मारपीट किया गया। इसके बाद सभापति कृष्णा चंद्राकर ने पुरानी भिलाई थाना पहुंचे पीड़िता के साथ थाने परिसर में मारपीट करते नजर आए थे।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

advt_003_feb2025
advt_002_feb2025
advt_001_feb2025
advt1_jan2025
Share This: