chhattisagrhTrending Now

CG NEWS: हास्टल से छात्रा हुई गायब, अनजान नंबर से फोन कर पिकनिक जानें के बहाने मांगी थी 2000 रूपये

CG NEWS अंबिकापुर 26 अगस्त 2024। हास्टल से छात्रा के गायब होने से सनसनी फैल गयी है। हॉस्टल में रहकर पढ़ाई करने वाली एक नाबालिक छात्रा का पिछले कई दिनों से सुराग नहीं मिल रहा है। मामले में थाने में FIR दर्ज की गयी है। इधर छात्रा के परिजन काफी परेशान है। खुद से छात्रा गयी है या फिर किसी के द्वारा ले जायी गयी है, इसकी जानकारी नहीं है। परिजनों ने गांधीनगर थाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराकर हॉस्टल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया है।

जानकारी के मुताबिक अम्बिकापुर के गांधीनगर थाना क्षेत्र के उर्सुलाइन हॉस्टल में बलरामपुर जिले की 14 वर्षीय छात्रा रहकर कक्षा 9वी में पढ़ाई कर रही थी। बेटी की तलाश में गांधीनगर थाने पहुचे परिजनों के मुताबिक 22 अगस्त को उनकी बेटी ने अनजान नंबर से फोन कर अपने पिता से हॉस्टल के अन्य छात्राओं के साथ पिकनिक जाने की बात कह कर 2हजार रु मांगे। पिता ने बेटी की बताए अनुसार पैसे बेटी तक पहुंचा दिए। इसके बाद देर शाम हॉस्टल प्रबंधक के द्वारा परिजनों को फोन कर बेटी के गायब होने की सूचना दी गई।

परिजनों ने बेटी द्वारा फोन किए गए नंबर की जांच पड़ताल की गई तो पता चला कि वह नंबर लखनपुर की रहने वाली एक युवती का है, जो बिलासपुर में रहकर पीएससी की तैयारी कर रही है। पुलिस को जांच में पता चला कि छात्र हॉस्टल से निकलकर बस में बैठकर बिलासपुर रवाना हुई थी और रास्ते में उसे लखनपुर से मिली एक लड़की के साथ बिलासपुर पहुंचने के बाद रायपुर में अपने परिवार वालो के होने की बात बताई थी। पिता द्वारा भेजे गए पैसे को लेकर छात्रा गायब हुई है। लिहाजा परिजनों ने हॉस्टल प्रबंधन की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं।

 

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: