Coal Scam Case : 31 अगस्त तक बढ़ी कोयला घोटाले मामले में जेल में बंद आरोपियों की रिमांड

Date:

Coal Scam Case : रायपुर। कोयला घोटाला मामले में जेल में बंद निलंबित आईएएस समीर विश्नोई, कारोबारी सूर्यकांत तिवारी और कस्टम मिलिंग घोटाले के आरोपी मार्कफेड के पूर्व एमडी मनोज सोनी की ओर से शनिवार को ईडी के विशेष कोर्ट में लगाए गए जमानत आवेदन पर 31 अगस्त को सुनवाई नियत की गई है। वहीं कोयला घोटाले के मामले में जेल में बंद सभी आरोपियों का न्यायिक रिमांड ईडी के विशेष कोर्ट ने दोनों पक्षों की सुनवाई के बाद 24 सितंबर तक बढ़ा दी है।

गौरतलब है कि समीर विश्नोई, सूर्यकांत तिवारी समेत अन्य आरोपियों की जमानत पूर्व में भी ईडी के विशेष न्यायाधीश खारिज कर चुके हैं। इधर शराब घोटाले के आरोपी अनिल टुटेजा की ओर से कोर्ट में आवेदन पेशकर जांच एजेंसी द्वारा की जा रही पूछताछ का सीसीटीवी फुटेज देने की मांग की है। इस पर 31 अगस्त को कोर्ट में सुनवाई होगी।

महादेव एप केस: आरोपितों का रिमांड 7 सितंबर तक बढ़ा

महादेव एप के आरोपियों का सात सितंबर तक रिमांड बढ़ा, 12 अजीबो-गरीब आवेदन भी लगे रायपुर केंद्रीय जेल में बंद महादेव एप सट्टेबाजी केस के सभी आरोपितों का न्यायिक रिमांड ईडी की विशेष कोर्ट ने दोनों पक्ष के अधिवक्ताओं की बहस सुनने के बाद सात सिंतबर तक बढ़ाने का आदेश सुनाया।

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img
spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related