chhattisagrhTrending Now

CG NEWS: शराब पीकर स्कूल आने और पढ़ाई में लापरवाही बरतने पर कलेक्टर ने चार शिक्षकों को किया निलंबित

CG NEWS: कोण्डागांव । कोण्डागांव में कलेक्टर के निर्देश पर चार शिक्षकों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। सस्पेंड शिक्षकों का नाम सहायक शिक्षक चरण सिंह मरकाम, प्रधान अध्यापक शंकरलाल नेताम, सहायक शिक्षक एलबी चितुराम सर्फे और प्रधान अध्यापक रामसिंह कुदराम है। दरअसल, फरसगांव ब्लाॅक अंतर्गत प्राथमिक शाला कुम्हारपारा बंजोड़ा में पदस्थ शिक्षक चरण सिंह मरकाम को शराब पीकर स्कूल आने और पढ़ाई में लापरवाही बरतने की शिकायत लगातार मिल रही थी। मामले में तत्काल प्रभाव से कार्रवाई करते हुये निलंबित किया गया है।

विकासखण्ड शासकीय उच्च प्राथमिक शाला आदनार के प्रभारी अध्यापक रामसिंह कुदराम को स्कूल के बच्चों से जाति प्रमाण पत्र, छात्रवृत्ति बनाने के लिए प्रति छात्र 300 रूपए लेने की शिकायत पर जांच के बाद संम्बन्धित के निलंबन हेतु प्रस्ताव सयुंक्त संचालक स्कूल शिक्षा बस्तर संभाग जगदलपुर को भेजा गया। Suspended विकासखण्ड कोण्डागांव अंतर्गत शासकीय प्राथमिक शाला कोहकाड़ी के सहायक शिक्षक एलबी चितुराम सर्फे को बिना पूर्व सूचना के लम्बी अनुपस्थिति के कारण उन्हें निलंबित कर दिया गया है। वहीं, फरसगांव अंतर्गत शासकीय प्राथमिक शाला सदाड़ी के प्रधान अध्यापक शंकरलाल नेताम को पढ़ाई में असमर्थ पाए जाने पर उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी फरसगांव रहेगा।

 

Share This: