Trending Nowशहर एवं राज्य

CG BREAKING : बलौदाबाजार हिंसा मामले में विधायक देवेंद्र यादव के 6 सहयोगी गिरफ्तार

CG BREAKING: 6 associates of MLA Devendra Yadav arrested in Balodabazar violence case

बलौदाबाजार। बलौदाबाजार हिंसा मामले में भिलाई विधायक देवेंद्र यादव के 6 सहयोगी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, वही एक युवक अभी फरार, देवेंद्र यादव के सहयोगी को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है, पुलिस ने सभी को बलौदाबाजार हिंसा मामले में संलिप्तता के आधार पर गिरफ्तार किया है।

बताया जा रहा है कि बलौदाबाजार हिंसा में संलिप्तता के आधार पर देर रात पुलिस ने भिलाई के खुर्सीपार इलाके में छापा मार कर 6 लोगों को गिरफ्तार किया है, वही एक युवक फरार है, गिरफ्तार किये गए सभी युवक विधायक देवेंद्र यादव के करीबी बताये जा रहे है।

पुलिस ने जिन 6 लोगों को हिरासत में लिए है उनमे से पांच लोगों का नाम सामने आया है, जिसमें योगेश नौरंगे, दिनेश बांधे, हेमंत खुटे, अविनाश खुटे, वीरेंद्र गायकवाड है. वहीं एक युवक कोमल धृतलहरे को पुलिस नहीं पकड़ पाई है।

बता दें कि बलौदाबाजार पुलिस ने 17 अगस्त को भिलाई विधायक देवेंद्र यादव को उनके भिलाई स्थित निवास से गिरफ्तार किया है, विधायक पर भड़काने का आरोप है, वही विधायक के गिरफ्तारी के बाद कांग्रेस पूरे प्रदेश में राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रही है।

 

Share This: